• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, larger notes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (19:37 IST)

पाकिस्तान की संसद में भी बड़े नोट बंद करने का प्रस्ताव

पाकिस्तान की संसद में भी बड़े नोट बंद करने का प्रस्ताव - Pakistan,  larger notes
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी के एक सांसद ने संसद में एक प्रस्ताव देकर देश से 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने की मांग की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े नोट बंद करने के कदम से सबक लेने की नसीहत दी है।
पाकिस्तानी सीनेटर का यह प्रस्ताव उस समय दाखिल किया गया है, जब सरकार की खराब टैक्स पॉलिसी के चलते लोग काले धन की मात्रा बढ़ाते चले जा रहे हैं। संसद पहले ही सरकार से मांग कर चुकी है कि वह काले धन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए और एक हजार व पांच हजार के नोटों पर रोक लगाए। 
 
यह अकेला तरीका है, जिससे लोग बैंकों में धन रखने की आदत डालेंगे और काले धन को चोट पहुंचेगी। गुरुवार को संसद की वित्तीय मामलों की स्थायी समिति के समक्ष भी सांसद सैफुल्ला खान ने अपनी इसी बात को मजबूती से रखा।
 
उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की असहमति के बावजूद जनरल परवेज मुशर्रफ की सरकार ने देश में 5 हजार रुपए के नोट का चलन शुरू किया था। इसके चलते लोग बैंक में धन रखने की जगह 5 हजार के नोटों को ही एकत्रित करने लगे। बाद में इनका चलन गैरकानूनी कार्यों में होने लगा।
ये भी पढ़ें
मोदीजी- अब ये भी कर दीजिए...