• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, ISIS
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 28 नवंबर 2015 (16:56 IST)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ISIS को लेकर अलर्ट

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत ने महत्वपूर्ण असैन्य एवं सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से हमले किए जाने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
डॉन अखबार के अनुसार पंजाब के गृह विभाग ने सैन्य एवं असैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की आईएसआईएस की योजना के बारे में खुफिया सूचना का हवाला देते हुए प्रांत की पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट किया है।
 
अपने सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा कि खतरे की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस प्रमुखों तथा आतंकवादरोधी विभाग को ‘त्रुटिरहित सुरक्षा कदम’ उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
इसने कहा कि पुलिस के गश्ती दल, सैन्य वाहन और निजी प्रतिष्ठान आईएस से जुड़े आतंकवादियों की हिटलिस्ट में बताए जाते हैं। खुफिया आधार पर दिए गए ये निर्देश संघीय सरकार के इन दावों का खंडन करते प्रतीत होते हैं कि आईएसआईएस की पाकिस्तान में कोई मौजूदगी नहीं है। पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने हालांकि खतरे के अलर्ट को एक सामान्य मामला बताया।
 
अखबार ने सनाउल्ला के हवाले से कहा कि पाकिस्तान, खासकर पंजाब में दायेश (आईएसआईएस) की कोई मौजूदगी नहीं है। प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित कुछ शरारती तत्व हैं और सरकार इन अपराधियों के खात्मे का प्रयास कर रही है। (भाषा)