मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, diesel price, diesel
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अगस्त 2018 (15:25 IST)

पाकिस्तान में डीजल के दाम 17 रुपए प्रति लीटर घटेंगे

पाकिस्तान में डीजल के दाम 17 रुपए प्रति लीटर घटेंगे - Pakistan, diesel price, diesel
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में डीजल की कीमत लगभग 17 रुपए प्रति लीटर तक कम की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।


'जियो न्यूज' के अनुसार, निकट भविष्य की रणनीति डीजल की कीमत घटाकर पेट्रोल के बराबर लाने की है। उन्होंने यह भी बताया कि संघार में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। सरवर ने बताया कि पाकिस्तान का नया नेतृत्व तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंडिया (तापी) पाइपलाइन के काम में तेजी लाने पर काम करेगा।

अगस्त के लिए पाकिस्तान में डीजल की कीमत 112.94 रुपए प्रति लीटर रही है। पेट्रोल का दाम 95.24 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी तेल का 83.96 रुपए और हल्के डीजल का 75.7 रुपए प्रति लीटर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शिवराज के बांटे जूते-चप्पलों में कैंसरकारी तत्व...