• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (12:36 IST)

बौखलाया पाक, वायुसेना को तैयार करने को कहा...

Pakistan
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंचे तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को तैयार रहने को कहा है। इस संबंध में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख राहिल शरीफ से भी बात की है।
 
पाक समाचार पत्र डान के हवाले से आई खबरों के अनुसार उड़ी हमले के बाद नवाज शरीफ और राहिल शरीफ की यह पहली बातचीत है। उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ इस समय संयुक्त राष्ट्र में हैं। वहीं से उन्होंने राहिल से फोन पर बात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने कुछ हाईवे बंद कर दिए हैं। कहां जा रहा है कि उन्हें लड़ाकू विमानों की उड़ान भरने और उतरने के लिए सुरक्षित रखा गया है। 
 
इसके साथ ही इस्लामाबाद से उत्तरी इलाकों के लिए उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम भारत के संभावित सर्जीकल हमले के मद्देनजर उठाया जा रहा है। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि भारत पीओके में आतंकवादी शिविरों को निशाना बना सकता है।
 
दूसरी ओर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मुंह की खानी पड़ी है। एक और उसकी बात कोई सुन नहीं रहा है तो दूसरी ओर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश कहते हुए एक विधेयक पेश किया गया है। 
ये भी पढ़ें
भारत-पाक में परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा!! जानकर दहल जाएंगे आप...