शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak PM Nawaz Sharif on Kashimir
Written By
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (12:10 IST)

ईद पर नवाज शरीफ के नापाक सुर, फिर याद आया कश्मीर

ईद पर नवाज शरीफ के नापाक सुर, फिर याद आया कश्मीर - Pak PM Nawaz Sharif on Kashimir
लाहौर। भारत को एक बार फिर से भड़काते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ईद-उल अजहा को कश्मीरियों के सर्वोच्च बलिदानों के प्रति समर्पित कर दिया और कहा कि जब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक पाकिस्तान ऐसा करना जारी रखेगा।
 
शरीफ ने ईद-उल अजहा के मौके पर भेजे अपने संदेश में कहा, 'हम कश्मीरियों के बलिदानों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्हें उनके बलिदानों का फल मिलेगा। हम इस ईद को कश्मीरी जनता के सर्वोच्च बलिदानों के प्रति समर्पित करते हैं और जब तक कश्मीर का मुद्दा (कश्मीरी जनता) की इच्छाओं के अनुरूप हल नहीं होता, तब तक हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
 
शरीफ ने अपने रायविंड स्थित आवास पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि कश्मीरी जनता ने भारत से आजादी पाने के अपने संघर्ष में अपनी तीसरी पीढ़ी का बलिदान दे दिया है।
 
उन्होंने कहा कि वे आत्मनिर्णय के अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और भारतीय अत्याचारों का सामना कर रहे हैं। ताकत का इस्तेमाल करके उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कावेरी विवाद पर कर्नाटक में बवाल, क्या बोले पीएम मोदी...