सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak hospital forces non-Muslim staffers to recite Quran verses
Written By
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 4 मई 2017 (10:15 IST)

पाकिस्तान में अस्पताल ने कुरान पढ़ने को मजबूर किया, कर्मचारी नाराज

Pak hospital
लाहौर। पाकिस्तान में एक सरकारी अस्पताल के प्रबंधन ने अपने गैर-मुस्लिम कर्मचारियों को मजबूर किया कि वे सुबह की सभा के दौरान पवित्र कुरान की आयत पढ़ें या फिर पूरे दिन के लिए गैरहाजिर रहें।
 
लाहौर के मियां मीर अस्पताल में यह मामला प्रकाश में आया है जब वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुहम्मद सरफराज ने सुबह की सभा में शामिल नहीं होने वाले एक ईसाई कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा।
 
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों ने इसको लेकर प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया। अस्पताल के मार्शल नाम के एक ईसाई कर्मचारी ने कहा, 'चिकित्सा अधीक्षक का कदम पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन है।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
चीन पर भड़का उत्तर कोरिया, दी यह गंभीर चेतावनी...