• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Om Puri Ajit Doval Actor Pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (17:30 IST)

ओम पुरी को अजित डोभाल ने मरवाया..!

Om Puri
शीर्षक पढ़कर चौंक गए न? चौंकना स्वाभाविक भी है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की बात मानें तो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को बस अब यही एक काम बचा है। पाकिस्तान का यह टीवी चैनल दावा कर रहा है कि अभिनेता ओम पुरी की मौत स्वभाविक नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या की गई है। इसका आरोप इस टीवी चैनल ने डोभाल पर लगाया है। 
उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान स्व. ओम पुरी ने सेना को लेकर टिप्पणी कर दी, जो भारत लोगों को पसंद नहीं आया थी। बाद ओम पुरी ने भी माना था कि उन्होंने गलत कहा और वे इसके लिए सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। 
 
टीवी चैनल का का कहना है कि ओम पुरी की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से नहीं हुई बल्कि भारतीय सेना और डोभाल ने मिलकर उन्हें मारा है। इस चैनल के एंकर की मूर्खता पर आप हंस भी सकते हैं। उसका कहना था कि हम आपके (भारत के) थाने में भी बैठे हैं। उसने कहा कि पुरी को पता था कि उनकी मौत होगी। इस एंकर ने ओम पुरी की मौत को लेकर अभिनेता अनुपम खेर की भूमिका पर पर भी सवाल उठाया है। 
 
देखें पाकिस्तानी टीवी का वीडियो, हंसे बिना नहीं रहेंगे....
 
 
ये भी पढ़ें
किसे मिलेगी साइकल, जल्द होगा फैसला