ओबामा की अमेरिकियों से अपील, 'मेरे लिए जो किया वही हिलेरी के लिए करें'
एन आर्बर। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका वासियों से अपील की कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को उनके बाद बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनकर इतिहास रचें।
मतदान की पूर्व संध्या पर ओबामा ने मिशिगन के एन आर्बर में एक रैली के दौरान कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि आप हिलेरी के लिए भी वही करें जो आपने मेरे लिए किया।'
उन्होंने कहा कि आपको हमारी पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने और एक ऐसे अशिष्ट, विभाजनकारी, तुच्छ राजनीति करने वाले शख्स को खारिज करने मौका है जो हमें पीछे की ओर ले जाएगा। (भाषा)