शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Northern Syria
Written By
Last Updated :बेरूत , सोमवार, 14 नवंबर 2016 (12:30 IST)

उत्तरी सीरिया में हिंसा में 23 लोगों की मौत

उत्तरी सीरिया में हिंसा में 23 लोगों की मौत - Northern Syria
बेरूत। उत्तरी सीरिया में हिंसा में कम से कम 11 बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। देश के उत्तरी हिस्से में सरकारी बलों का विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों को मुक्त कराने का अभियान जारी है, वहीं अलेप्पो शहर में विद्रोहियों ने सरकार के कब्जे वाले एक जिले में गोलाबारी की।
 
कुर्द सुरक्षाबल ने बताया कि उत्तरी अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों को कुर्द क्षेत्रों से जोड़ने वाले चौराहे पर एक संदिग्ध हवाई हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो जिले में गोलाबारी में 2 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 4 लोग मारे गए।
 
सरकार की घेराबंदी में बमबारी अभियान के बीच जुलाई से करीब 2,75,000 लोग फंसे हुए हैं और उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गाजीपुर में भोजपुरी में बोले मोदी