रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea tested Missile, USA with Japan
Written By
Last Modified: वेस्ट पाम बीच , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (10:57 IST)

उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर बवाल, अमेरिका पूरी तरह जापान के साथ

उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर बवाल, अमेरिका पूरी तरह जापान के साथ - North Korea tested Missile, USA with Japan
वेस्ट पाम बीच। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद जापान को अमेरिका का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
 
ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं सिर्फ हर किसी को यह समझाना चाहता हूं कि अमेरिका पूरी तरह से जापान के पीछे खड़ा है, अमेरिका जापान का एक बड़ा सहयोगी है।' जापानी नेता ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे 'असहनीय' बताया।
 
दक्षिण कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया जानने लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो सीधे तौर पर एक भड़काऊ कार्रवाई है।
 
ALSO READ: उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी प्रांत नॉर्थ प्योंगन प्रोविंस स्थित बैंगयोन एयर बेस से स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 55 मिनट पर मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया, जिसने जापान के समुद्र क्षेत्र की तरफ उड़ान भरी।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मिसाइल ने समुद्र में गिरने से पहले करीब 500 किलोमीटर उड़ान भरी। मिसाइल के सही प्रकार का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें
कैलाश सत्यार्थी के नोबेल की प्रतिकृति चुराने वाले गिरफ्तार