उत्तर कोरिया ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण, 1000 KM की दूरी पर भेदा लक्ष्य
सोल। उत्तर कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की मौजूदगी में हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। हाइपरसोनिक मिसाइल ने 1000 किलोमीटर (620 मील) की दूरी पर अपना लक्ष्य भेदा।
इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार तड़के एक बैलिस्टिक मिसाइल जापान सागर की ओर दागी थी। जिसे हाल ही में कुछ समय पहले दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल से ज्यादा सक्षम माना जा रहा है।
उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह से भी कम समय में यह नया परीक्षण किया है जो यह दर्शाता है कि प्योंगयांग किस तेजी से उन्नत हथियार विकसित करने में जुटा है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने आधिकारिक तौर पर कहा कि मौजूदा मिसाइल ने ध्वनि से 10 गुना अधिक रफ्तार से 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक 700 किमी (435 मील) दूरी तय की।
दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार यह प्रक्षेप्य अधिक उन्नत है, लेकिन जेसीएस ने अब तक इस बात की पुष्टि करने से इनकार किया है कि यह हाइपरसोनिक मिसाइल थी या नहीं। (वार्ता)