उत्तर कोरिया ने किया क्रूज रॉकेट का प्रक्षेपण, जमीन से समुद्र में कर सकता है वार
सोल। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि उसने हाल ही में जो मिसाइल सफलतापूर्वक प्रक्षेपित की है, वह दरअसल जमीन से समुद्र में वार कर सकने वाले क्रूज रॉकेट की एक नई किस्म थी।
आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि रॉकेट उत्तर कोरिया पर सैन्य हमला बोलने की कोशिश कर रहे दुश्मन के युद्धक पोतों के समूह पर जमीन से वार करने में सक्षम शक्तिशाली माध्यम है।
केसीएनए ने कहा कि मिसाइलों ने कोरिया के पूर्वी सागर में तैरते लक्ष्यों को सटीकता से पहचान लिया और उनपर निशाना साध लिया। एक माह से भी कम समय में प्योंगयांग की ओर से किया गया यह पांचवा परीक्षण था जो उत्तर कोरिया पर उसके हथियार कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए बनाए जा रहे वैश्विक दबाव को दरकिनार करते हुए किया गया। (भाषा)