शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea Missile Technology
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (11:34 IST)

मिसाइल तकनीक में उत्तर कोरिया की एक और छलांग, दक्षिण कोरिया चिंतित

मिसाइल तकनीक में उत्तर कोरिया की एक और छलांग, दक्षिण कोरिया चिंतित - North Korea Missile Technology
सोल। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने रविवार को किए मध्यमदूरी की मारक क्षमता वाले अपने मिसाइल परीक्षण की सफलता से 'नवीनतम तकनीक' हासिल कर ली हैं।
 
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता रोह जे-चोन ने कहा, "दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना ​​है कि उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल प्रौद्योगिकी की विश्वसनीयता बढ़ाते हुए नवीनतम तकनीक हासिल की हैं।"
 
रोह ने कहा कि उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वह परमाणु मिसाइल को अंतिम चरण में दिशा नियंत्रण करने की तकनीक हासिल की है जिसकी पुष्टि के लिए और अधिक जांच पड़ताल की जरूरत है।
 
परीक्षण की पुष्टि : उत्तरी कोरिया ने कहा कि उसने मध्यमदूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल की सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ ही उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइल के दिशा को अंतिम चरण में नियंत्रित करने की क्षमता हासिल कर ली है जो कि अमेरिकी लक्ष्य को भेदने में सहायक होगा।
 
उत्तर की केसीएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग अन की निगरानी में यह परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के साथ ही ठोस ईंधन आधारिज इंजन से लैसपुकगुक्सोंग-2 मिसाइल का परीक्षण मोबाइल लांचर से किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कपिल मिश्रा का पलटवार, अरविंद केजरीवाल के जवाब पर दिए ये तर्क