रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nigeria
Written By
Last Updated :जोहानसबर्ग , रविवार, 7 मई 2017 (10:33 IST)

नाइजीरिया में 2 बसों की टक्कर में 26 मरे, 11 झुलसे

Nigeria
जोहानसबर्ग। नाइजीरिया में लागोस-इबादन राजमार्ग में 2 बसों की टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। नाइजारिया के सड़क सुरक्षा अधिकारी यूसुफ सलामी ने बताया कि 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर के बाद अचानक आग लग गई जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस प्रवक्ता अदिकुनले अजिसेबुतू ने बताया कि शनिवार को 2 बसों की भिड़ंत के बाद जब तक राहत एवं बचाव दल वहां पहुंचता, 26 लोगों की जलने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों समेत 11 लोग झुलस हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
गौरतलब है कि घटिया राजमार्गों, वाहनों के खराब रखरखाव, चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन और निगरानी की कमी के कारण नाइजारिया सड़क दुर्घटनाओं सबसे अधिक मौतों वाले देशों में शामिल है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्यार की सजा, हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया