• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nice attack
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन। , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:38 IST)

नीस हमले में अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि

नीस हमले में अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि - Nice attack
वॉशिंगटन। फ्रांस के नीस में एक घातक ट्रक हमले के बाद से लापता लोगों में शामिल एक अमेरिकी छात्र की मौत की पुष्टि हुई है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले ने यह जानकारी दी है।

 
बीस वर्षीय नकोलस लेस्ली बर्कले के विदेश अध्ययन कार्यक्रम के तहत दक्षिणी फ्रांस के तटीय शहर में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को बास्तीले दिवस के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान एक घातक हमले में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है। इस हमले में लगभग 300 लोग घायल हुए थे।
 
एफबीआई द्वारा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रविवार को बर्कले के कुलपति निकोलस डर्क्‍स ने कहा कि यह दुखद, दिल दहलाने वाला समाचार है। उन्होंने एक बयान में कहा कि परिसर में और विश्व में परिसर के बाहर कहीं भी रहने वाले यूसी बर्कले परिवार के हम सभी लोग इस बात को लेकर दुखी हैं कि एक और प्रतिभाशाली युवा छात्र को हमने बर्बर हिंसा में खो दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमृतसर-दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन जल्द : सुरेश प्रभु