• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New Zealand, Muslim woman, hijab
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 24 जुलाई 2016 (20:14 IST)

न्यूजीलैंड में मुस्लिम युवती को हिजाब हटाने के लिए कहा

न्यूजीलैंड में मुस्लिम युवती को हिजाब हटाने के लिए कहा - New Zealand, Muslim woman, hijab
मेलबर्न। न्यूजीलैंड में 25 वर्षीय मुस्लिम लड़की को तब शर्मिंदा होना पड़ा जब उसने एक आभूषण की दुकान में नौकरी के लिए आवेदन किया और उससे कहा गया कि जब तक वह हिजाब नहीं हटाती तब तक यह समय की बर्बादी है।
मोना अफलादी ने आकलैंड में स्टीवर्ड डासन्स में बिक्री सहायक के पद के लिए आवेदन किया था। उसे संबंधित प्रबंधक ने कहा कि अपने हिजाब के चलते वह आवेदन करने की परेशानी नहीं उठाए। अफलादी ने कहा, मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि दुकान के भीतर जाना और नौकरी के संबंध में प्रबंधक से बात करने में काफी साहस लगा, क्योंकि मुझे खारिज होने का भय था। 
 
एवोनडेल निवासी अफलादी को एप्लाइड कम्प्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बाद नौकरी की तलाश थी। उसने कहा कि 2008 में कुवैत से शरणार्थी के तौर पर न्यूजीलैंड में बसने के बाद उसके जीवन की महत्वाकांक्षा अपने और परिवार के लिए एक सुरक्षित मकान खोजना था।
 
‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने अफलादी के हवाले से कहा, मैं कोई भी नौकरी कर सकती हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं अपना हिजाब रखूंगी, मैं अपनी पहचान बरकरार रखूंगी तथा अपनी संस्कृति एवं अपने धर्म का सम्मान करूंगी। अफलादी ने कहा कि उससे कहा गया कि जब तक वह अपना हिजाब नहीं हटाती, यह समय की बर्बादी है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
निकर पर प्रतिबंध के खिलाफ छात्रों ने पहनी 'स्कर्ट'