Last Updated :बीजिंग , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (09:26 IST)
चीन में अगली पीढ़ी के बमवर्षक विमान का विकास
बीजिंग। चीन ने वर्षों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगली पीढ़ी का रणनीतिक बमवर्षक विमान विकसित कर रहा है।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वायु सेना के प्रमुख जनरल मा शियाओतियान ने कहा कि नए बमवर्षक से लंबी दूरी तक मार करने की चीन की क्षमता में इजाफा होगा।
उन्होंने कहा, हम लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम बमवर्षक के अगली पीढ़ी के विमान कोh vhe विकसित कर रहे हैं जिसे आप भविष्य में देख सकेंगे। इस वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान से इस बात की पहली बार पुष्टि हुई है कि चीन लंबी दूरी के बमवषर्क की परियोजना पर काम कर रहा है।(भाषा)