शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal earthquake
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (17:14 IST)

चीन दे रहा है नेपाल को मौसम का आंकड़ा

चीन दे रहा है नेपाल को मौसम का आंकड़ा - Nepal earthquake
बीजिंग। चीन उपग्रहों से ताजा चित्रों और मौसम विभाग की ओर से बताए गए पूर्वानुमान के साथ भूकंप प्रभावित नेपाल को लगातार सूचनाएं मुहैया करा रहा है।
 
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक शनिवार को आए भीषण भूकंप के बाद हिमालयी देश में लगातार झटके आ रहे हैं, इसे देखते हुए नेपाल काठमांडू में अपने रिसीवर के जरिए एफवाई चित्र श्रृंखला और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए दिए जा रहे पूर्वानुमान की लगातार निगरानी कर रहा है।
 
मौसम पूर्वानुमान खंड के मौसम विशेषज्ञ सुभाष रिमल ने बताया, चित्रों और चीनी मौसम विभाग प्रशासन की ओर से बताए गए पूर्वानुमान तक हमारी पहुंच है और हमें लगतार अपडेट मिल रहा है। मौसम पूर्वानुमान खंड के मुताबिक, आज सुबह बादलों का एक झुंड नेपाल में प्रवेश कर गया, जिससे राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है। (भाषा)