शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2015 (21:43 IST)

नेपाल को भारत ने दिया यह जवाब

नेपाल को भारत ने दिया यह जवाब - Nepal
काठमांडो/ नई दिल्ली। नेपाल के साथ लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद किए जाने की खबरों के बीच भारत ने आज कहा कि इनमें से किसी को भी बंद नहीं किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि हमने किसी सीमा स्थल को बंद करने के लिए अपनी फील्ड यूनिट को किसी तरह का निर्देश नहीं दिया है।

हमारी ओर से किसी स्थल को बंद नहीं किया गया है। नेपाल से आई खबरों में कहा गया है कि भारत ने नेपाल की सीमा से लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद कर दिया है तथा अन्य क्रॉसिंग पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। 
 
यह कथित कदम मधेसी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने के बाद उठाया गया।

शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ हिंसा की खबरें आती रही हैं और हमारा मानना है कि नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही तथा दूसरे यातायात प्रभावित हुए हैं। एसएसबी नेपाल के साथ लगी 1,751 किलोमीटर की सीमा की रखवाली करता है। (भाषा)