मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, Pakistan, resigns
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (23:46 IST)

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग - Nawaz Sharif, Pakistan, resigns
लाहौर। पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को समूचे पाकिस्तान में वकीलों ने प्रदर्शन किया, जिससे निचली अदालतों और उच्च न्यायालयों में कामकाज ठप पड़ गया।
 
पाकिस्तान बार काउंसिल (पीबीसी) और सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल सहित वकीलों के प्रमुख संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। जिन अदालतों में प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था वहां किसी मामले की सुनवाई नहीं हुई।
 बहरहाल, सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई जारी रखी, जिसमें पनामा पेपर्स लीक मामले की भी सुनवाई शामिल थी। वकीलों के प्रदर्शन की वजह से लाहौर उच्च न्यायालय में कामकाज आंशिक रूप से ठपपड़ गया।
 
वकीलों के संगठनों ने शरीफ से आग्रह किया कि वह ‘सम्मानजनक ढंग से’ इस्तीफा दें, क्योंकि वह पद पर बने रहने के लिए ‘नैतिक और कानूनी अधिकार’ खो चुके हैं। बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अहसन भून ने कहा कि वकील समुदाय ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रति एकजुटता प्रकट की और शरीफ से इस्तीफे की मांग की। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
चीन के साथ जंग के कोई आसार नहीं