रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, JIT, Panama Papers Probe Panel
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (19:38 IST)

पनामा पेपर्स जांच पैनल के समक्ष 15 जून को पेश होंगे नवाज शरीफ

Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हाई प्रोफाइल पनामागेट रिश्वत मामले की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल के समक्ष गुरुवार को पेश होंगे। वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो पद पर रहते हुए इस प्रकार के किसी पैनल के समक्ष पेश होंगे।
 
संयुक्त जांच दल जेआईटी के प्रमुख वाजिद जिया ने शनिवार को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री से छह सदस्‍यीय जांच दल के सामने 15 जून को स्थानीय समयानुसार पूर्वाहन 11 बजे मामले में प्रासंगिक सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा।
 
कजाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद 67 वर्षीय शरीफ को समन जारी किया गया था। डॉन न्यूजे ने बताया कि इस मामले पर चर्चा करने के लिए शरीफ ने कल लाहौर में अपने निकट विश्वासपात्रों से मुलाकात की। अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री ने समन का पालन करने और गुरुवार को जेआईटी के समक्ष पेश होने का निर्णय लिया।
 
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मरियम औरंगजेब ने कुछ टीवी चैनलों को बताया कि प्रधानमंत्री को जेआईटी का समन मिला है। वे उच्चतम न्यायालय के 20 अप्रैल के आदेश के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित जेआईटी ने परिवार के कथित अनुचित कारोबारी सौदों को लेकर शरीफ के बेटों हुसैन और हसन ने पिछले महीने पूछताछ की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त को किया तलब