• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (11:17 IST)

नवाज शरीफ के दामाद गिरफ्तार

नवाज शरीफ के दामाद गिरफ्तार - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को सोमवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
 
शरीफ की बेटी मरियम नवाज को हवाई अड्डे से जाने दिया गया, क्योंकि उनके खिलाफ जमानती वारंट था जबकि सफदर के खिलाफ गैरजमानती वारंट था। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पहले ही नेशनल एसेंबली के सचिव को गिरफ्तार किए जाने को लेकर अवगत करा दिया था।
 
मरियम नवाज तथा उनके पति सफदर कतर एयरवेज से रविवार देर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर बेनजीर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, जहां पर उन दोनों की अगवानी करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के कई नेता मौजूद थे। हवाई अड्डे पर मौजूद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के 6 सदस्य‍ीय टीम ने सफदर को गिरफ्तार किया, क्योंकि ब्यूरो ने पहले ही उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर नहीं बिकेंगे पटाखे