• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Babbar Khalsa terrorist, terrorist arrested
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (16:47 IST)

बब्बर खालसा के सात आतंकी गिरफ्तार

बब्बर खालसा के सात आतंकी गिरफ्तार - Babbar Khalsa terrorist, terrorist arrested
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को शनिवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब लुधियाना में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा के सात आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने नियमित तलाशी अभियान के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन पिस्टल और 33 कारतूस समेत काफी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। 
 
पुलिस ने नियमित तलाशी अभियान के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 पिस्टल और 33 कारतूस समेत काफी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। लुधियाना पुलिस के अनुसार ये लोग सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड में बसे आतंकी सुरिन्दरसिंह बब्बर के संपर्क में थे और यहां ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाने की फिराक में थे जो खालिस्तान के खिलाफ लिखते थे, लेकिन समय रहते हमारी टीम ने उन्हें धरदबोचा और उनके आतंकी साजिश के नाकाम कर दिया।
ये भी पढ़ें
जहां रावण जलाया नहीं, मारा जाता है