गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. bsf jawan killed as terror attack at his home
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (08:07 IST)

आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान के घर में घुसकर हत्या की

आतंकवादियों ने बीएसएफ जवान के घर में घुसकर हत्या की - bsf jawan killed as terror attack at his home
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हज्जान इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार रात बीएसएफ के जवान की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी और परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया। रमीज ने बीएसएफ में छह साल तक सेवा दी है। रमीज छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे।
 
शहीद जवान रमीज पारी (30) का ताल्लुक बीएसएफ की 73वीं बटालियन से था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी बीएसएफ जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे।
 
बीएसएफ के इस जवान की मौके पर ही मौत हो गई। रमीज के परिवार के चार सदस्य- पिता, दो बेटे और चाची घायल हैं। जवान की चाची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य की हालत स्थिर है।
 
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने इस घटना को ‘बर्बर और आमनवीय’ करार दिया और कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि इसी साल नौ मई को कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले सेना के अधिकारी उमर फैयाज का आतंकवादियों ने अपहरण किया था और गोली मारकर हत्या कर दी थी। (भाषा)