• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Campaign against terrorists in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (11:09 IST)

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान - Campaign against terrorists in Kashmir
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
सूत्रों ने बताया कि नौगाम शोपियां में आज तड़के आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया। इस क्षेत्र में आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
 
रेल सेवा पुन: शुरू : दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से पिछले दो दिनों से स्थगित रेल सेवा को शनिवार  सुबह से फिर से शुरू कर दिया गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर में बारामुला तक चलने वाली रेलगाड़ियों का परिचालन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार है। (वार्ता)