• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 12 मई 2017 (08:36 IST)

जिंदल के साथ मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति : शरीफ

जिंदल के साथ मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति : शरीफ - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना से कहा है कि भारतीय इस्पात कारोबारी सज्जन जिंदल के साथ पिछले महीने की उनकी मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है।
 
बीबीसी उर्दू के अनुसार शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिंदल के साथ मुलाकात को लेकर भरोसे में लिया। शरीफ और जिंदल की मुलाकात बीते 27 अप्रैल को हुई थी।
 
सरकार ने सेना के नेतृत्व को सूचित किया कि जिंदल के साथ शरीफ की 1 घंटे तक चली मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है। खबर में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए जिंदल को कुछ महत्वपूर्ण भारतीय अधिकारियों का समर्थन हासिल है।
 
भारत में सीमापार आतंकी हमलों और भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा सहित कई मुद्दों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव है। खबर में पीएमएल-एन के एक नेता के हवाले से कहा गया है कि शरीफ ने जिंदल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलाबारी, भारत ने दिया करारा जवाब