बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nashville America
Written By
Last Updated : रविवार, 22 अप्रैल 2018 (18:05 IST)

हमलावर ने तीन लोगों को गोली से मारा

Nashville
वॉशिंगटन। अमेरिकी राज्य टेनेसी की राजधानी नैशविले के बाहरी इलाके में रविवार को तड़के एक नग्न बंदूकधारी ने एक रेस्तरां में गोलीबारी कर 3 लोगों को मार डाला और कम से कम 4 अन्य को घायल कर दिया।
 
 
मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि घटना रविवार तड़के 3 बजकर 25 मिनट पर नैशविले के दक्षिण-पूर्वी उपनगर एनिटोच में वैफले हाउस श्रृंखला के एक रेस्तरां में हुई।
 
बयान में कहा गया कि एक सहायक ने बंदूकधारी की राइफल छीन ली। वह नग्न था और पैदल ही भाग गया। वह एक श्वेत व्यक्ति है और उसके सिर पर छोटे बाल हैं। (भाषा)