एससीओ के महासचिव ने की मोदी से मुलाकात, भारत के योगदान की सराहना की
चिंगदाओ। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव राशिद अलीमोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को मुलाकात कर एससीओ से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की और इसमें भारत के योगदान की सराहना की। चीन के शांगदोंग प्रांत के इस तटीय शहर पर मोदी के आगमन के कई घंटों के बाद अलीमोव ने उनसे मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि एससीओ शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव राशिद अलीमोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। एससीओ के महासचिव ने कहा कि 2017 में एससीओ का पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद से भारत संगठन को अत्यंत योगदान दे रहा है। भारतीय एससीओ।
मोदी के साथ मुलाकात के दौरान अलीमोव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 16 जून को बीजिंग में एससीओ मुख्यालय में मनाया जाएगा। यह पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा है। भारत और पाकिस्तान पिछले वर्ष ही एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं। फिलहाल इसमें 8 सदस्य देश हैं, जो विश्व की करीब 42 फीसदी जनसंख्या और 20 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। (भाषा)