• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Muslim refugee
Written By
Last Modified: मिनेसोटा , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (12:37 IST)

मुस्लिम 'शरणार्थियों' ने दी बलात्कार की धमकी

मुस्लिम 'शरणार्थियों' ने दी बलात्कार की धमकी - Muslim refugee
मिनेसोटा, (अमेरिका)। माइनापॉलिस के सबसे बड़े अखबार स्टार-ट्रिब्यून की वेबसाइट पर 28 जून की घटना का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। जबकि लेक कैलहन के पड़ोस में अमेरिकी महिलाओं से बलात्कार करने की धमकियां दी गई थीं।
 
माइनापॉलिस में एबीसी से जुड़े केएसटीपी चैनल 5 ने कभी नहीं बताया है कि कथित आतंकी धमकियां देने वाले सोमाली शरणार्थी थे। ब्रेट हॉफलैंड द्वारा वीडियो रिपोर्ट में कहा गया है कि एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध 'करीब 20-30 सोमाली पुरुष' थे जोकि इस तरह की टिप्पणियां कर रहे थे जो धमकियां ज्यादा थीं।
 
लेक कैलहन क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब सोमाली पुरुषों के एक गुट ने घराने-धमकाने का काम किया। विदित हो कि इस इलाके में लाखों डॉलरों के मकान हैं लेकिन कथित धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी मीडिया सोचता है कि पांच-दस वर्षों में यह समस्या खत्म हो जाएगी।
 
शायद मीडिया और पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगों का सोचना है कि उन्हें कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा? वे जिन जिहादी और इस्लामिक ठगों की नाराजगी को चुपचाप रहकर झेल रहे हैं, ये लोग उन्हें कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे? जबकि डब्ल्यूएनडी में लियो होमन ने लिखा 'मुस्लिम शरणार्थियों ने मिनेसोटा के लोगों को बलात्कार की धमकी दी'।  
ये भी पढ़ें
कश्मीर में तनाव, कर्फ्यू जैसे हालात