शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi in Myanmar
Written By
Last Updated :ने पई ताव , गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (14:50 IST)

मोदी के म्यांमार दौरे का तीसरा दिन...

मोदी के म्यांमार दौरे का तीसरा दिन... - Modi in Myanmar
ने पई ताव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के म्यांमार दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज भी वह कई यहां कई दिग्गज राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। मोदी के म्यांमार दौरे से जुड़ी हर जानकारी...


* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलिपिंस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
* जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मिले पीएम मोदी।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर बैठक में विश्व समुदाय से धर्म और आतंकवाद के बीच कोई संबंध जोड़े जाने को खारिज करने और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ संघर्ष में वास्तविक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी बनाए जाने की जोरदार वकालत की।
* प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित किए जाने पर भी बल दिया कि साइबर और अंतरिक्ष संपर्क तथा समृद्धि का स्रोत बने रहें और ये संघर्ष के नए युद्ध क्षेत्र नहीं बनने पाएं।
* मोदी ने कहा कि हम इस्लामिक स्टेट के संबंध में पूर्वी एशिया शिखर घोषणापत्र का समर्थन करते हैं।
* आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ वास्तविक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की जरूरत है।
* जो कोई भी मानवता में विश्वास रखता है, उसे साथ आना चाहिए। हमें धर्म और आतंकवाद के बीच कोई संबंध जोड़े जाने को भी खारिज करना चाहिए।
* आतंकवाद और चरमपंथ की चुनौतियों में इजाफा हुआ है। मादक पदार्थो की तस्करी, हथियार तस्करी तथा काले धन को सफेद में बदलने के बीच घनिष्ठ संबंध है।
 

* मोदी आज पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में वह 18 पूर्वी एशियाई देशों के नेताओं को संबोधित करेंगे।


* प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी पीएम दमित्रि मेदवेदेव से मुलाकात की।
* मोदी ने रूसी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में वर्ष 2001 में अपने रूस दौरे को याद किया। 
* मोदी ने कहा कि मैं समझता हूं कि भारत-रूस के संबंध और मजबूत होंगे।
* मेदवेदेव ने मोदी से बातचीत के दौरान भारत को रूस का करीबी और महत्वपूर्ण साझेदार बताया। 
 
* मंगलवार रात डिनर पर मोदी से मिले ओबामा, मोदी को कहा कर्मयोगी।
* चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से दोपहर तीन बजे मिलेंगे मोदी।
* इस बैठक में मोदी और केकियांग के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
* इस दौरान मोदी चीन की तरफ से बढ़ रही घुसपैठ का मुद्दा भी उठाएंगे।
*  इस दौरान पीएम के मेक इन इंडिया अभियान पर भी खासा जोर होगा। 
* इसके बाद मोदी म्यांमार में बसे भारतीय व्यापारियों से भी मिलेंगे।
*  म्यांमार का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी आज रात साढ़े आठ बजे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।