• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Migraine, stroke, risk of death,
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2016 (21:07 IST)

माइग्रेन से बढ़ता है हृदयाघात, कम उम्र में मौत का खतरा : अध्ययन

Migraine
बर्लिन। माइग्रेन से पीड़ित महिलाओं में हृदयाघात और स्ट्रोक का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता है और इन कारणों से उनकी मौत वैसे लोगों की तुलना में पहले हो सकती है जिन्हें माइग्रेन नहीं है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन से यह पता चलता है कि माइग्रेन को हृदय संबंधी रोगों के परिपेक्ष्य में गंभीर खतरे की तरह देखा जाना चाहिए।
माइग्रेन का संबंध स्ट्रोक बढ़ने के खतरे से रहा है, लेकिन कुछ अध्ययनों के अनुसार माइग्रेन और हृदय संबंधी रोगों का संबंध मृत्यु से है। जर्मनी के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ और अमेरिका के हार्वर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने माइग्रेन, हृदय संबंधी रोग और मृत्यु के बीच संबंधों को लेकर व्यापक संदर्भ के साथ अध्ययन किया। इस अध्ययन का प्रकाशन बीएमजे में हुआ है।  (भाषा) 
 
 
ये भी पढ़ें
ट्रेन से लापता बैंककर्मी की पत्नी अपने सकुशल होने की सूचना मां को दी