गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Microsoft requests Trump travel ban exception
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (15:08 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रंप के आव्रजन प्रतिबंध से छूट मांगी

माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रंप के आव्रजन प्रतिबंध से छूट मांगी - Microsoft requests Trump travel ban exception
वॉशिंगटन। अमेरिका की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध से उसके उन कर्मचारियों को राहत देने की मांग की है, जो सरकार के आव्रजन, वीसा और सीमा सुरक्षा संबंधी आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। इसी आदेश के चलते उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी ट्रंप के कारोबारी सलाहकार समूह से इस्तीफा दे दिया है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और गृह सुरक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली को लिखे एक पत्र में कंपनी के मुख्य विधि अधिकारी ब्रैडफोर्ड एल. स्मिथ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के 76 कर्मचारियों और 41 आश्रितों के पास अमेरिका में रहने और काम करने के लिए अस्थायी (नॉन-इमिग्रेंट) वीसा है और वे सरकार के इस कार्यकारी आदेश से प्रभावित हैं।
 
उन्होंने लिखा है कि इन कर्मचारियों और उनके परिवारों से संपर्क करने के बाद हमें यह पता चला कि उनमें से कुछ को वाकई जरूरत है। उदाहरण के तौर पर हमारी चिंता उन परिवारों को लेकर है जिनमें बच्चे अपने किसी एक या दोनों अभिभावक से पिछले शुक्रवार से अलग हैं, क्योंकि वे अमेरिका से बाहर गए थे और अब आदेश के कारण देश में वापस नहीं आ सकते और ऐसे में वे अपने घर से दूर हैं। 
 
स्मिथ ने कहा कि ऐसे ही एक कर्मचारी को अपने गंभीर रूप से बीमार अभिभावक को देखने विदेश जाना है और अभी वह स्वयं अमेरिका में है। यह हालत कमोबेश सभी कर्मचारी और उनकी परिवारों की है। स्मिथ ने कहा कि इसलिए हमारी आपसे प्रार्थना है कि ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए आप एक छूट प्रक्रिया का क्रियान्वयन करें और देश में प्रवेश चाहने वालों के अन्य जिम्मेदार आवेदनों पर ध्यान दें।
 
इसी बीच सैन फ्रांसिस्को से मिली खबर के अनुसार एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राविस कैलानिक ने भी ट्रंप के कारोबार सलाह समूह को छोड़ दिया है। कैलानिक ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के आव्रजन संबंधी नए कार्यकारी आदेश पर ट्रंप से विस्तार में चर्चा की है और उन्होंने उन्हें बता दिया है कि वे उनकी (ट्रंप) आर्थिक परिषद में काम करने में सक्षम नहीं हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक दबाव से फीकी हुई सोने-चांदी की चमक