मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के, कहा- ट्वीटर छोड़ो, डींगे मारना बच्चों का खेल
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें ट्विटर छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
फॉक्स ने ट्वीट कर कहा, "ट्रंप, आप राष्ट्रपति हैं, उसी तरह बर्ताव करें। डींगे मारना बच्चों का खेल है। ये ट्विटर छोड़ो, और अपने काम पर ध्यान दो।" अमेरिका और मेक्सिको के बीच दीवार को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको के राष्ट्रपति को फोन कर धमकाते हुए कहा था कि अगर मेक्सिको की सेना अपने देश के लोगों को काबू में करने के लिए नहीं कुछ करती है तो अमेरिका इस काम के लिए अपनी सेना भेजने के लिये तैयार है। (वार्ता)