मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के अधिकारियों ने साल का छठा प्रदूषण अलर्ट जारी किया है तथा और अधिक संख्या में कारों को सड़कों से हटाने के आदेश दिए हैं, ताकि उत्सर्जन को कम किया जा सके।
ओजोन का स्तर स्वीकार्य सीमा से परे जाकर 150 प्रतिशत होने के बाद मंगलवार की दोपहर बाद यह अलर्ट जारी किया गया ।
इसके साथ ही कुछ गैस स्टेशनों पर और कारखानों में सीमित गतिविधियों तथा ठोस एवं तरल सामग्री को जलाने पर रोक जैसे कुछ अन्य कदम भी उठाए गए हैं। प्रदूषण का स्तर मौसमी कारणों और शहर में कारों की बढ़ती संख्या की वजह से बढ़ता है। (वार्ता)