• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexican President Moves to Legalize Gay Marriage
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , बुधवार, 18 मई 2016 (08:49 IST)

मैक्सिको में समलैंगिक शादी को मान्यता!

मैक्सिको में समलैंगिक शादी को मान्यता! - Mexican President Moves to Legalize Gay Marriage
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो ने समलैंगिक शादी को मान्यता देने का प्रस्ताव किया। इसे जल्द ही कानूनी मान्यता मिल सकती है।   
 
राष्ट्रपति कार्यालय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया कि निएतो ने सुधारों के मुहिम की शुरुआत की घोषणा की है जिसमें बिना किसी भेदभाव के शादी करने के अधिकार को मान्यता देना भी शामिल है।
 
इस घोषणा के कुछ ही दिन पहले निएतो ने गांजा संबंधित नियमों को भी आसान किया था। उल्लेखनीय है कि मैक्सिको के उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल समलैंगिक शादी रोकते हुए सरकार से इसे कानूनी मान्यता देने की अपील की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शरणार्थियों ने इटली में शिविर में लगाई आग