शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexican Police Woman Officer Nidia Garcia Topless
Written By

महिला पुलिसकर्मी ने ली टॉपलेस सेल्फी

महिला पुलिसकर्मी ने ली टॉपलेस सेल्फी - Mexican Police Woman Officer Nidia Garcia Topless
मेक्सिको की एक महिला पुलिस अधिकारी नीदिया ग्रेशिया ने अपनी टॉपलेस सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई और उन्हें कई लोगों ने मॉडलिंग करने को भी कहा है, लेकिन उनकी इस बात को लेकर आलोचना की गई कि पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने ऐसा गैर-पेशेवर काम किया। उनके आलोचकों का कहना है कि उनकी एक हरकत से पुलिस बल का नाम भी बदनाम हुआ है। 
नीदिया ने अपनी तस्वीरों के लिए खेद जाहिर किया है। इस सेल्फी में वे पुलिस वैन की पिछली सीट पर बैठकर टॉपलेस होकर पाउट्‍स करती नजर आ रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर यह तो माना कि तस्वीर तो उनकी ही है, लेकिन उनका कहना है कि इसे उन्होंने अपलोड नहीं किया है।
 
उन्होंने कहा कि वे अपने अनैतिक व्यवहार के लिए शर्मिंदा हैं और वे स्थानीय पुलिस फोर्स और एस्काबेडो की जनता से माफी मांगती हैं। उन्होंने माना कि तस्वीर के कारण उन्हें जहां जनता के भारी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसके कारण उनके दोनों बच्चों, पति, माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।
 
विदित हो कि मेक्सिको में महिला पुलिस पहले भी ऐसे मामलों को लेकर चर्चा में रही है। कुछ समय पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मियों की फैशन परेड कराई थी, जिसके बाद भी पुलिस अधिका‍री और महिला पुलिस कर्मियों की तीखी आलोचना की गई थी। इस मामले में नीदिया के खिलाफ जांच चल रही है।