शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Melania trump
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (10:08 IST)

मेलानिया की भाषण लेखक ने मांगी माफी

मेलानिया की भाषण लेखक ने मांगी माफी - Melania trump
वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मेलानिया ट्रंंप के अपने भाषण में मिशेल ओबामा के संबोधनों को हू-ब-हू इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को ट्रंंप की इन हाउस भाषण लेखक ने माफी मांगी और अपने इस्तीफे की पेशकश की।
ट्रम्प प्रचार अभियान की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेरडिथ मैकलेवर नामक कर्मी ने कहा, 'प्रथम महिला के तौर पर मेलानिया ट्रंंप के साथ काम करने के दौरान हमने कई लोगों पर चर्चा की जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और वे संदेश जिसे वे अमेरिकी लोगों के साथ साझा करना चाहती थीं।'

मेरडिथ ने कहा कि मेलानिया हमेशा 'मिशेल ओबामा' को पसंद करती थीं और कन्वेंशन में वह क्या कहना चाहती थीं, इस बारे में उन्होंने फोन पर मिशेल के भाषणों के कुछ अंश को उदाहरण के तौर पर पढ़कर सुनाया भी था।

उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें लिख लिया और बाद में कुछ पंक्तियों को भाषण में शामिल कर लिया जो अंतत: अंतिम भाषण के तौर पर तैयार हुआ। मैंने मिशेल ओबामा के भाषणों को नहीं पढ़ा है। यह मेरी गलती थी और मेरी वजह से जो हंगामा मचा है उसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं। मेरी मंशा नुकसान पहुंचाना नहीं था।' (भाषा)