• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Match fixing, Sri Lanka Cricket, Indian arrested
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (09:14 IST)

मैच फिक्सिंग के संदेह में श्रीलंका ने दो भारतीयों को किया गिरफ्तार

मैच फिक्सिंग के संदेह में श्रीलंका ने दो भारतीयों को किया गिरफ्तार - Match fixing, Sri Lanka Cricket, Indian arrested
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट की भ्रष्टाचाररोधी इकाई ने घरेलू टी-20 लीग मैच के दौरान मैच फिक्सिंग के संदेह में दो भारतीय दर्शकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।


अधिकारियों को इन दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ जो गॉल और दाम्बुला के बीच पालेकेले में चल रहे मैच के दौरान अपने मोबाइल फोन से लगातार कॉल करते हुए दिखे।

श्रीलंका किकेट के अधिकारी ने कहा, हमें इन दोनों भारतीयों के व्यवहार पर संदेह हुआ और एसीयू (भ्रष्टाचाररोधी इकाई) अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए इन्हें पुलिस को सौंप दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एचडीएफसी बैंक करेगा केरल में 10 करोड़ रुपए की मदद, 30 गांवों को लेगा गोद