येरूशलम पर ट्रंप के फैसले का अनुसरण कर सकते हैं कई देश
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा येरूशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने के बाद कई अन्य देशों द्वारा भी ऐसा करने की योजना बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का अनुसरण करते हुए कई अन्य देश भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। (वार्ता)