अमेरिका में स्कूल में गोलीबारी, दो किशोरों की मौत
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी प्रांत न्यू मेक्सिको में गुरुवार को एक हाईस्कूल में गोलीबारी से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर भी मारा गया।
पुलिस ने टि्वटर पर बताया कि घटना एज्टेक हाईस्कूल में हुई। किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है। घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षा अधिकारी एज्टेक हाईस्कूल में तलाशी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। (भाषा)