सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani boat, death
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (00:29 IST)

पाकिस्तान में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत

पाकिस्तान में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत - Pakistani boat, death
लाहौर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। इस नौका पर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग सवार थे। यह हादसा थट्टा शहर के निकट हुआ।
 
थट्टा के उपायुक्त नासिर बेग ने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ गया। उन्होंने कहा कि नौका पर सवार लोग पीर पथाई की दरगाह जा रहे थे। नौका पर 60-70 लोग सवार थे।
 
साकरो तालुका अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 15-20 लोगों को बचा लिया गया है। हैदराबाद मंडल के आयुक्त सईद मगनेजो ने बताया कि नौसेना और सेना की टुकड़ियों के तालमेल के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीड़ित पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार से 5 लाख तक की मदद