शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. man in US Going to join IS, arrested
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 22 जून 2016 (14:35 IST)

आईएस में शामिल होने जा रहा था, गिरफ्तार

आईएस में शामिल होने जा रहा था, गिरफ्तार - man in US Going to join IS, arrested
वॉशिंगटन। अमेरिका में 18 वर्षीय एक युवक को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में शामिल होने और उसे सामग्री सहायता मुहैया करने की कोशिश के आरोप में एफबीआई ने गिरफ्तार किया है।
 
न्याय विभाग ने कहा कि अकरम मुसलेह को एफबीआई के एजेंटों ने तब गिरफ्तार किया, जब वह इंडियानापोलिस से न्यूयॉर्क की बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जहां वह उड़ान लेता और मोरक्को के रास्ते आईएसआईएस नियंत्रित इलाके में पहुंचता। आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसकी योजना आईएसआईएस को कर्मी (खुद को) मुहैया कराने की थी।
 
सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन पी. कारलीन ने कहा कि शिकायत के मुताबिक मुसलाह आईएसआईएस में शामिल होने के लिए विदेश जाने और आतंकी संगठन को सामग्री सहायता मुहैया करने की कोशिश में था।
 
उन्होंने कहा कि हम विदेश में विदेशी लड़ाकों को पहुंचने से रोकने के लिए काम करना जारी रखेंगे और विदेशी आतंकी संगठन को सामग्री सहायता मुहैया कराने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाएंगे।
 
अमेरिकी अटॉर्नी जॉश मिनक्लेर ने कहा कि आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन द्वारा अमेरिकी नागरिकों को चरमपंथ की तरफ ले जाना हमारी सुरक्षा के लिए यहां और विदेश में एक खतरा है।
 
अगर मुसलेह दोषी करार दिया जाता है तो उसे अधिकतम 20 साल की जेल और रिहा होने के बाद जीवन भर उसपर नजर रखी जाएगी और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लग सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केदारनाथ के दर्शन नहीं कर सके राष्ट्रपति