शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Los Angeles airport shooting
Written By
Last Modified: लॉस एंजिलिस , सोमवार, 29 अगस्त 2016 (11:23 IST)

लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट में गोलीबारी की सूचना, हड़कंप

लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट में गोलीबारी की सूचना, हड़कंप - Los Angeles airport shooting
अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर गोलीबारी की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है और लोगों से शांत रहने को कहा गया है। गोलीबारी के बारे में अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
file photo
टीवी चैनलों के मुताबिक, एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है। आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट पुलिस ने एक ट्वीट कर सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद किया है, साथ ही लोगों से कहा है कि वे एयरपोर्ट से बाहर निकल आएं। 
 
बेहद व्यस्त रहने वाले लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कुछ हिस्से को आज गोलीबारी की अपुष्ट खबरों के चलते बंद कर दिया गया। यह जानकारी हवाईअड्डे के अधिकारियों ने ट्विटर पर दी है।
 
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने लिखा, 'केंद्रीय टर्मिनल क्षेत्र (सीटीए) के ऊपरी (प्रस्थान एवं निचले) आगमन स्तरों को बंद कर
दिया गया है। यदि आप लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो कृपया विमान सेवाओं को देख लें।' अधिकारियों ने लिखा कि वे गोलीबारी की 'खबरों की पुष्टि करने पर काम' कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उदित राज बोले- बीफ खाकर बोल्ट ने जीते 9 गोल्ड, बयान से विवाद