• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Udit Raj
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 29 अगस्त 2016 (11:46 IST)

उदित राज बोले- बीफ खाकर बोल्ट ने जीते 9 गोल्ड, बयान से विवाद

उदित राज बोले- बीफ खाकर बोल्ट ने जीते 9 गोल्ड, बयान से विवाद - Udit Raj
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पार्टी के बड़े दलित चेहरे उदित राज अपने एक नए बयान से चर्चा में आ गए हैं। उदित राज ने गौरक्षकों को डांट पिलाई और कहा कि बीफ खाने से उसेन बोल्ट ने 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिए।

उदित राज ने कहा कि जमैका के उसेन बोल्ट गरीब थे और ट्रेनर ने उनको दोनों वक्त बीफ खाने के लिए कहा। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते। बीफ खाने वाले भारतीयों का समर्थन करते हुए उदित राज ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनएन-न्यूज 18 से कहा कि बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि कुछ मत खाओ।
 
हालांकि बाद में उदित राज ने यह भी जोड़ा कि उनका बयान एथलीट्स के उन दावों पर है जिसमें उन्होंने समुचित सुविधाएं न दिए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि सारी बात सुविधाओं की नहीं है, समर्पण भाव ही सबसे बढ़कर है।
 
जब उनसे सवाल किया गया कि राजनीतिक रूप में उनका ट्वीट इस नजरिए से नहीं देखा जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है। मैंने कहा कि बीफ प्रोटीन देता है। इसमें गलत क्या है? जो भी कहते हैं कि बीजेपी कुछ भी खाने के खिलाफ है, वे पार्टी को अपमानित कर रहे हैं।
 
उदित राज से आगे सवाल किया गया कि क्या भारत में ट्रेनर्स को एथलीट को बीफ खाने का सुझाव देना चाहिए और क्या वे और उनकी पार्टी इसका समर्थन करेंगे? उन्होंने कहा कि मैं इसका समर्थन करूंगा। (एजेंसी)