नेपाल में भूस्खलन, त्रिशूली नदी में बहीं 2 बसें, 63 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग 5 दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।
खराब मौसम की वजह से नेपाल में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
photo source : road division office, bharatpur