शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ladakh, TMT, biggest telescope, telescope
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 1 मई 2016 (17:30 IST)

लद्दाख में स्थापित होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन!

लद्दाख में स्थापित होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन! - Ladakh, TMT, biggest telescope, telescope
नई दिल्ली। हवाई में दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन लगाए जाने की योजना के खिलाफ प्रदर्शन होने के बाद दूसरे वैकल्पिक स्थलों पर विचार किया जा रहा है जिनमें लद्दाख का हानले भी शामिल है।
दरअसल, ‘थर्टी मीटर टेलीस्कोप’ (टीएमटी) की स्थापना का मकसद ब्रह्मांड का अन्वेषण करना है। इसे हवाई के मौना की पर स्थापित किया जाना था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस परियोजना का विरोध किया।
 
परियोजना निदेशक बाचम ईश्वर रेड्डी ने कहा कि हवाई प्रांत की एजेंसियां अदालत की ओर से प्रक्रिया अपनाए जाने के बाद परमिट पर काम कर रही हैं। टीएमटी यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई तथा दूसरी एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए विचार-विमर्श कर रहा है। कोशिश है कि टीएमटी की स्थापना मौना की पर हो। 
 
बहरहाल, परियोजना के महत्व, इसके वित्त और वैज्ञानिक मूल्य को देखते हुए परियोजना के साझेदार वैकल्पिक स्थलों पर भी विचार कर रहे हैं। इनमें चिली, हानले, लद्दाख और दूसरे स्थान शामिल हैं। इन सबका तकनीकी और तार्किक व्यावहारिकता का आकलन किया जा रहा है।
 
अगर यह परियोजना भारत में आती है तो इससे कई दरवाजे खुलेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना से देश में उच्च स्तर की तकनीक और विशेषज्ञता विकसित करने में भी मदद मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' से होगा सफर