बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. kuwait hangs seven people including royal
Written By
Last Updated :कुवैत सिटी , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (22:47 IST)

शाही परिवार के दो लोगों समेत सात को फांसी पर लटकाया

royal family
कुवैत सिटी। कुवैत में 40 से अधिक लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए 7 कैदियों को आज फांसी दी गई जिनमें शाही परिवार का एक सदस्य और एक महिला भी शामिल है।
सरकारी समाचार एजेंसी कुना के अनुसार जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें एक बांग्लादेशी, एक फिलीपीनी, दो कुवैती और दो मिस्री नागरिक शामिल हैं। 
 
शाही परिवार के जिस सदस्य को फांसी दी गई उसकी पहचान फैसल अब्दुल्ला अल जबर अल सबाह के तौर पर हुई है। बयान में कहा गया है कि उसे हत्या और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया गया। (भाषा)