• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kohinoor can't be brought back to Pakistan
Written By
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (08:02 IST)

कोहिनूर पर दावा नहीं कर सकता पाकिस्तान

Kohinoor
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय को बताया कि 108 कैरेट का प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा वापस पाकिस्तान नहीं लाया जा सकता है क्योंकि 1849 में ‘ट्रीटी ऑफ लाहौर’ के तहत इसे ब्रिटेन को सौंपा गया था।
 
पाकिस्तान सरकार को कोहिनूर हीरा वापस लाने के निर्देश देने के लिए दायर की गई एक याचिका की सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार के विधि अधिकारी ने अदालत में कहा, 'महाराजा रणजीत सिंह ने 1849 ईसवी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ एक करार किया था जिसके तहत बहुमूल्य हीरा ब्रिटेन को सौंपा गया था। इसलिए, ब्रिटिश सरकार से हीरा वापस करने की मांग नही की जा सकती है।'
 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार भी कई सालों से कोहिनूर को प्राप्त करने की कोशिश में लगी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तटीय सुरक्षा के लिए मेंगलुरू पहुंचा 'शूर'