गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. king of Thailand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (14:44 IST)

क्‍या ‘रानी’ ने ही लीक करवाई ‘थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड’ की 1 हजार ‘नग्‍न तस्‍वीरें’?

क्‍या ‘रानी’ ने ही लीक करवाई ‘थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड’ की 1 हजार ‘नग्‍न तस्‍वीरें’? - king of Thailand
रॉयल फैमिली के रहस्‍य इतने गहरे होते हैं कि कोई उनकी तह तक भी नहीं पहुंच पाता है। थाईलैंड की रॉयल फैमिली में फि‍लहाल ऐसा ही कुछ हो रहा है। वैसे थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न अपनी शादियों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। इस बार वे अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से एक बार फि‍र से चर्चा में हैं।

दरअसल, हाल ही में उनकी प्रेमिका सीनीत वोंवजिरापकडी की सैकड़ों नग्न तस्वीरें पूरे थाईलैंड में लीक हो गई हैं। यह तस्‍वीरें कहां से आई और किसने लीक कीं, इस सवाल का फि‍लहाल किसी के पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे थाईलैंड की रानी सुथिडा का हाथ है। यानी थाईलैंड के राजा की रानी ने ही उनकी गर्लफ्रेंड की यह तस्‍वीरें लीक करवाई हैं।

मीडि‍या रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा की पत्नी और उनकी प्रेमिका के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी वजह से राजा की प्रेमिका की करीब 1 हजार नग्‍न तस्वीरों को पूरी योजना के साथ लीक किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में राजा की गर्लफ्रेंड सीनीत को जेल में बंद कर दिया गया था और हाल ही में उन्‍हें जेल से रिहा किया गया है। गर्लफ्रेंड पर रानी सुथिडा की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

मीडि‍या रिपोर्ट के मुताबि‍क लीक हुई तस्‍वीरें साल 2012 से लेकर 2014 तक के बीच की हैं। इनमें से कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें सीनीत बिना कपड़ों के कैमरे के सामने पोज देती हुई दिख रही हैं। जेल से छूटने के बाद एक बार फि‍र से सीनीत की नजदीकियां राजा के साथ बढ़ रही थीं। इन्‍हीं सब के बाद सीनीत की न्‍यूड तस्‍वीरें लीक होने से देशभर में सनसनी है। अब तस्‍वीरें किसने और क्‍यों लीक करवाई यह तो अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इसमें लव ट्राइएंगल के साथ राजा की पत्‍नी सथि‍डा का नाम जरूर जुड़ गया है।

बता दें कि थाईलैंड के राजा ने चार विवाह किए हैं। 68 वर्षीय राजा ने साल 2019 में चौथी शादी सुथिडा के साथ की थी। बाकी तीनों पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। अपनी तीन पूर्व पत्नियों से उनके 7 बच्चे हैं। इसके बाद राजा ने 35 साल की सिनीत को पिछले साल रॉयल नोबल कन्सर्ट बनाया था। इससे पहले वह एक नर्स थीं।
ये भी पढ़ें
चिदंबरम बोले, राजकोषीय घाटा बढ़कर 7 प्रतिशत से ज्यादा, सुनहरी कहानी गढ़ने का प्रयास करेंगी वित्तमंत्री