शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Khalistan supporters force Indian consulate in Brisbane’s to close down
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (11:29 IST)

ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद

ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद - Khalistan supporters force Indian consulate in Brisbane’s to close down
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास के पास खालिस्तान समर्थक अनधिकृत रूप से एकत्र हुए और उन्होंने कार्यालय में प्रवेश को अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण दूतावास को सुरक्षा कारणों से बुधवार को बंद करना पड़ा।
 
इससे कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार 'अतिवादी कार्रवाइयों' को बर्दाश्त नहीं करेगी।
 
यह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के खिलाफ हो रही कट्टरपंथी गतिविधियों की श्रृंखलाओं में एक और घटना है। खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिस्बेन के तारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित मानद वाणिज्य दूतावास के प्रवेश को बाधित कर दिया, जिसके कारण दूतावास को मजबूरन बंद करना पड़ा। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि ये लोग अनधिकृत रूप से एकत्र हुए थे।
ये भी पढ़ें
WhatsAPP पर 3000 तक में बिक गया असम बोर्ड परीक्षा का पेपर